वॉशिंगटन। अमेरिका के ओर्गन में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने मेडिकल साइंस को भी हैरान कर दिया. दरअसल यहां एक महिला लगातार आंख की परेशानी से तंग थी. जब डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, तो पता चला कि महिला को ऐसा संक्रमण हुआ है, जो अब तक सिर्फ पशुओं में ही पाया जाता था.

इस महिला की आंख से डॉक्टरों ने करीब 14 कीड़े निकाले हैं. सभी कीड़े करीब आधे-आधे इंच लंबे थे. ओर्गन की रहने वाली महिला में इस संक्रमण के पाए जाने के बाद वहां डॉक्टरों में भी हैरानी है और उन्होंने इस पर चिंता जताई है.

वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि ये संक्रमण थेलजिया ग्लोसा नाम के कीड़े से फैलता है, जो उत्तरी अमेरिका और कनाडा के दक्षिणी भाग में पाया जाता है. ये कीड़ा मक्खियों के जरिए फैलता है, जो आंसुओं के जरिए अपना खाना ग्रहण करते हैं.

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन डिवीजन ऑफ पैरासाइटिक डिजीज ऐंड मलेरिया के रिचर्ड ब्रैडबरी के मुताबिक, इस तरह का केस आज तक किसी भी इंसान में नहीं पाया गया और अब इस तरह का केस सामने आना रिसर्च का विषय है.