Bihar Voter Revision: चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद आज संशोधित मतदाता सूची (ड्राफ्ट वोटर लिस्ट) जारी कर दी है। राज्य के सभी 38 जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की फिजिकल और डिजिटल कॉपी सौंप दी है। चुनाव आयोग आज शाम 3 बजे यह सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर भी अपलोड करेगा। मतदाता ऑनलाइन जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर किसी का नाम लिस्ट में नहीं है, तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है।
विशेष कैंपों में होगा नाम जुड़वाने का मौका
निर्वाचन आयोग द्वारा 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां लोग दावा और आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। जिन पात्र मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में नहीं है, वे इन कैंपों में जाकर आवेदन कर सकेंगे।
इन कैंपों का आयोजन प्रखंड कार्यालयों, अंचल कार्यालयों और नगरीय निकायों के परिसरों में किया जाएगा। प्रत्येक कैंप में कम से कम दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बीएलओ (BLO) उनके घर जाकर सहायता करेंगे।
BLO के पास भी उपलब्ध रहेगी सूची
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की हार्ड कॉपी बीएलओ के पास भी उपलब्ध रहेगी। इच्छुक व्यक्ति बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम सूची में जांच सकते हैं। साथ ही, आयोग की वेबसाइट पर भी सूची की डिजिटल कॉपी देखी जा सकती है।
8 अगस्त को इंडिया गठबंधन का विरोध मार्च
बिहार समेत अन्य राज्यों में विपक्ष लगातार मतदाता पुनरीक्षण का विरोध कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार पर एसआईआर करा रही है। इसके पीछे गरीब और मजदूरों का वोट काटना एक साजिश है। संसद में भी इंडिया गठबंधन दल के सभी नेता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। 8 अगस्त को विपक्ष SIR के खिलाफ चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च करेगा।
ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, बताया क्यों SIR का विरोध कर रहा है विपक्ष? बिहार में इतनी सीटों पर गड़ाई अपनी नजर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें