दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर तेजी से फैल गया था, जिसके कारण IPL 2021 को बीच में ही रोक दिया गया था. इस बड़ी लीग के बायो-बबल में लगातार खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे थे. वहीं, अब क्रिकेट के फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. IPL का बाकी बचा हुआ मुकाबला 19 सितंबर से शुरू होने वाला हैं.

19 सितंबर से शुरू होगा IPL

बता दें कि कोरोना के चलते 4 मई को स्थगित किए गए IPL 2021 टुर्नामेंट को अब सितंबर में दोबारा शुरू किया जाएगा और इसका फाइनल अक्टूबर में खेला जाएगा. IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 15 अक्‍टूबर को खेला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- IND vs SL : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पहला टी-20 38 रनों से जीता, मैच में सूर्यकुमार भी चमके …

इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2021 में 29 मैच हो चुके थे और अभी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है. ये सभी मैच UAE के तीन वेन्‍यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10 अक्‍टूबर को दुबई में पहला क्‍वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 11 अक्‍टूबर को शारजाह में खेला जाएगा. इसके बाद 13 अक्‍टूबर शारजाह में ही क्‍वालीफायर-2 खेला जाएगा.

वहीं इस टुर्नामेंट का पहला मैच दुबई में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियस के बीच मुकाबले के साथ IPL 2021 के दूसरे चरण के मैचों की शुरुआत होगी. आईपीएल 2021 में अभी भी 31 मैचों का आयोजन होना बाकी है. ये सभी मैच यूएई के तीन वेन्‍यू शारजाह अबू धाबी में खेले जाएंगे. इस सीजन का खिताबी मैच 15 अक्‍टूबर को खेला जाना है.

इसे भी पढ़ें- England की गलियों में साथ घूम रही Anushka और Athiya Shetty, शेयर किया फोटो …

बता दें कि BCCI IPL 2021 के फेस-2 के मैचों के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही करेगा. IPL 2021 के तुरंत बाद भारत को UAE और ओमान में टी20 विश्‍व कप खेलना है.

17 अक्टूबर से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप

ICC T20 World Cup का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया है.