अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन हर किसी को यह मौका नहीं मिलता। अगर कोई अपनी काबिलियत के दम पर इस मुकाम को हासिल भी कर ले, तो उसके सामने टीम में अपनी जगह बनाए रखना एक बड़ी चुनौती साबित होती है। भारत में भी क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्हें टीम में शामिल तो किया गया, लेकिन कुछ मैच खेलने के बाद उन्हें नजरअंदाज किया जाने लगा। ये खिलाड़ी टीम के बैकअप बनकर रह गए।

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम (Team India) के उस खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास काबिलियत होने के बावजूद चयनकर्ता उन्हें भाव नहीं दे रहे हैं। इसलिए अब ये खिलाड़ी विदेशी टीमों के लिए खेलने लगे हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो बदकिस्मत खिलाड़ी…

आपको बता दें कि हम जिस बदनसीब क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, वह हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 2007 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा। जी हां, रॉबिन उथप्पा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा समय में उथप्पा अपने परिवार के साथ दुबई में बस गए हैं, ताकि उनके बच्चे यहां के ट्रैफिक में ना जूझें। उथप्पा ने कहा, “मैंने अपना प्यारा शहर बेंगलुरु छोड़ दिया है क्योंकि मुझे लगता है कि अपने बच्चों को ऐसी जगह रखना सही नहीं होगा जहां आप अपनी आधी जिंदगी ट्रैफिक में ही बिता दें। यही असली वजह है।” रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया कि हाल ही में वो और उनका परिवार बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में साढ़े 4 घंटे तक फंसे रहे थे।

रॉबिन उथप्पा ने पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उनकी बेटी ट्रिनिटी जब पैदा हुई थी, तो उसकी तबीयत खराब रहती थी। उनके इलाज के लिए पास के ही क्लिनिक में जाना पड़ता था, जो कि उनके घर से 3.5 किमी दूर था। इस सफर को तय करने के लिए उन्हें 45 मिनट लगते थे और वापस घर लौटने में उन्हें साढ़े 4 घंटे लगते थे। उथप्पा ने खुलासा किया कि इस सफर के लिए वो अपने बच्चे के लिए दूध और खाना भी गाड़ी में रखते थे। उनका इतना समय गाड़ी में बर्बाद होता था और इसके बाद उन्होंने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए देश ही छोड़ने की ठान ली।

लंदन में रहते हैं विराट

बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अब लंदन में जाकर रहने लगे हैं। जब कभी भी क्रिकेट सीजन समाप्त होता है तो किंग कोहली अपने परिवार के साथ लंदन जाकर रहते हैं। बीते कुछ सालों से अकसर उनकी तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं, जिसमें विराट पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी इस बात की पुष्टि की थी।

उथप्पा का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने 14 सितंबर 2022 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने करियर के दौरान भारत की तरफ से 46 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में 6 अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। जबकि टी20 में 1 अर्धशतक के साथ उनके नाम 249 रन रहे। इसके अलावा उथप्पा आईपीएल में 205 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में 27 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 88 रन का रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H