कुमार इंदर, जबलपुर। अभिनेत्री कंगना राणावत द्वारा आजादी को लेकर दिए गए बयान पर देश भर में बवाल मचा हुआ है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बयान की घोर निंदा की है। तरुण भनोट ने कहा है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कंगना राणावत के बयान पर अपना जवाब देना चाहिए कि क्या वाकई आजादी 2014 में मिली है।

तरुण भनोट ने कहा कि, कंगना राणावत का बयान उन हजारों शहीदों, हजारों योद्धाओं और माता-पिता का अपमान है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपना सबकुछ लुटा दिया और अपने प्राणों की आहुति दे दी। तरुण भनोट ने कंगना पर हमला बोलते हुए कहा कि, जिस को आजादी का आ नहीं पता वह आजादी के बारे में बात कर रही है। तरुण भनोट ने इस सिलसिले में राष्ट्रपति को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने कंगना को मिले पद्मश्री सम्मान को वापस लेने की बात कही है।