पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में विधायक हुमायूं कबीर नई बाबरी मस्जिद की नींव रख रहे हैं। बेलदांगा में नई मस्जिद के लिए जमीन पहले ही तय की जा चुकी है। इस कार्यक्रम में सऊदी के मौलाना भी शामिल हो रहे हैं। वहीं, लगभघ 60 हजार लोगों के लिए बिरयानी भी बनाई गई है। इनमें 40 हजार मेहमान और 20 हजार स्थानीय लोग शामिल हैं। अलग-अलग जगहों से लोग ईंट लेकर बेलदांगा पहुंच रहे हैं। वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो चुकी है। टीएमसी ने पहले ही इस पर आपत्ति जताई थी और हुमायूं कबीर को सस्पेंड कर चुकी है। वहीं अब अन्य राजनीतिक दल भी इसका विरोध कर रहे हैं।
हाई अलर्ट पर पूरा इलाका
बता दें कि, तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर और उनके समर्थक सुबह से सिर पर ईंट लेकर निर्माण स्थल की तरफ निकलने लगे हैं। बेलडांगा समेत आसपास का इलाका आज हाई अलर्ट पर है। कोलकाता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इनकार किया था। कोर्ट ने कहा- कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने बेलडांगा और रानीनगर थाने के इलाके और आसपास सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 19 टीमें, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस की कई टीमों समेत 3 हजार से ज्यादा जवान तैनात किए हैं। जानकारी हो कि, हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को कहा था कि वे 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंस के 33 साल पूरे होने पर बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखेंगे। TMC ने 4 दिसंबर को हुमायूं कबीर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया था।
बाबरी मस्जिद को लेकर बोले ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आज 6 दिसंबर है आप और हम जानते हैं कि 6 दिसंबर 1992 को क्या हुआ था। सुप्रीम कोर्ट को वादा करके क़ि बाबरी मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा। तमाम संघ परिवार के लोग जमा हुए लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती। इन सब ने वादा किया था कि मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा, लेकिन उसके बाद बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट में लिखकर देने के बावजूद दुनिया की आंखों के सामने पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद को शहीद कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इस बात को कहा क़ि 1949 में मस्जिद में घुसकर मूर्तियां रखी गई मस्जिद की बेहुरमति की गई। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि यह वायलेशन रूल ऑफ लॉ था। लेकिन हम देखते हैं कि फिर कोर्ट ने उन तमाम लोगों को बरी कर दिया जो बाबरी मस्जिद को शहीद करने में शामिल थे।”
इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर को जाहिल कहा
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की बुनियाद रखने को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हुमायूं कबीर जाहिल औ वाहियात आदमी हैं। आप मस्जिद बनाईए, लेकिन मस्जिद के नाम पर तमाशा और सियासत मत कीजिए। ममता बनर्जी से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि वो इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहीं?? उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में मुसलमान बहुसंख्यक हैं, लेकिन देश में अल्पसंख्यक हैं।
कार्यक्रम का शेड्यूल
ऑर्गनाइजर ने दिन का शेड्यूल जारी किया है। सुबह 8 बजे सऊदी मौलवियों सहित खास मेहमानों आएंगे। सुबह 10 बजे कुरान की तिलावत होगी। दोपहर 12 बजे मुख्य सेरेमनी शुरू होगी। दोपहर 2 बजे कम्युनिटी मील और शाम 4 बजे तक सब कुछ खत्म हो जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


