श्रवण चैहान, घरघोड़ा. सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रकार एफ, प्रकार एच और प्रकार जी के भवनों का निर्माण कार्य जारी है. जो कि 42 करोड़ रूपये के आसपास की लागत से कराया जा रहा है. यह निर्माण कार्य 18 महीनों में पूरा किया जाना है. लेकिन विभाग द्वारा यह निर्माण कार्य जल्दबाजी में कराया जा रहा है. जो कि स्तरहीन है. स्तरहीन निर्माण होने के कारण ही यह भवन पहली ही बारिश में धसक गया है. जिसके चलते भवन में दरार भी आ गई है.

बताया जा रहा है कि अभियंताओं ने अनुभव हीनता और जल्दबाजी के कारण निर्माण स्थल को प्लांट से निकलने वाली फ्लाईऐश से पाट दिया गया था. जो कि बाउण्ड्रीवाल नहीं होने के कारण पहली ही बारिश में बह गया है. जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ताहीन और भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ गई.

हद तो तब हो गई जब संबंधित इन्जीनियर से इस लापरवाही के बारें में पूछा गया तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि निर्माण कार्य सही है और आप अपने देखने का नजरिया बदलें.

हालांकि जब इस बारे में घरघोड़ा एसडीएम को लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने जानकारी दी, तो एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए एक कमेठी गठित कर दी. इस कमेटी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही एसडीएम द्वारा आगे की कार्रवाई की जायेगी.