तेल अवीव। इजरायल में भी अब मोदी की महक होगी। दरअसल इजरायल ने गुलदाउदी फूल का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखने का ऐलान किया है। इजरायल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है जिसके सम्मान में इजरायल सरकार ने गुलदाउदी फूल का नाम मोदी के नाम पर रखा है।

इजराइल के सरकारी ट्वीटर हेंडल पर एक ट्वीट में कहा गया है, ‘तेजी से बढ़ते नए फूल इजराइली गुलदाउदी का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में उनके नाम पर रखा गया है और अब इसे ‘मोदी’ कहा जाएगा।

इसके पहले इजरायल पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया उसके बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू  मोदो को मिशहमार हाशिवा में दांजिगेर दान  फूलों के फार्म ले गए। जहां उन्हें बागवानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी दी गई।

पत्र सूचना कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के सम्मान में दांजिगेर फ्लॉवर फार्म ने गुलदाउदी फूल का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर मोदी  रखा है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्टवीट किया, एक विशेष भावना खिलने का प्रतीक , गुलदाउदी फूल की एक तेजी से बढ़ने वाली वैरायटी का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा गया है।