सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2019 आयोजित की गई थी.  जिसका चार महीने बीत जाने के बाद भी अब तक परीक्षा परिणाम नहीं आया है. राज्य पात्रता परीक्षा यानी सेट का परीक्षा परिणाम नहीं आने से अब युवाओं में नाराजगी साफ दिखने लगी है. प्रदेश के युवाओं का भविष्य अधर में लटकता हुआ दिख रहा है. इसी के विरोध में आज युवा अवार्ड से सम्मानित नितेश साहू ने व्यापम को ज्ञापन सौंपा है. ताकि परीक्षा परीणाम को जल्द से जल्द जारी किया जा सके.

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा 8 सितंबर 2019 को सेट-2019 परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका माडल आंसर 25 नवंबर 2019 को जारी किया जा चुका है. लेकिन परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है. बता दें कि लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के 1384 पद के लिए इच्छुक योग्य अभ्यर्थियों को 6 दिसंबर से 20 दिसंबर 2019 तक परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इस परिस्थिति में सेट-  2019 का परीक्षा परिणाम जारी किया जाता है. तो सेट क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा में फार्म भरने का अवसर मिलेगा. अगर परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ तो cg लोक सेवा आयोग की परीक्षा युवा नहीं दे पाएगे.

नितेश साहू ने बताया कि षड्यंत्र पूर्वक परीक्षा परिणाम को रोका जा रहा है. अधिकारी परीक्षार्थियों को गुमराह कर रहे हैं. हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसी के विरोध में आज व्यापम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है.