कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरी कर भाग रहे चोर गिरोह का ग्रामीणों से आमना-सामना हो गया। चोरों ने अपने आप को घिरता देख ग्रामीणों पर गोली चला दी। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। यह चोर शिवपुरी से एक लोडिंग वाहन चोरी कर पनिहार के रास्ते से मुरैना की तरफ भाग रहा था।

भागते समय चोरों की गाड़ी एक ग्रामीण की गाड़ी से टकरा गई। जिसे लेकर विवाद हो गया था। पुलिस मौके पर पहुंची तो चोर लोडिंग गाड़ी और अपनी कार छोड़कर जंगल के रास्ते फरार हो गए। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर चोरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।

जिला पंचायत के गेट पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश, प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत था युवक, मचा हड़कंप 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मुरैना के वाहन चोर गिरोह शिवपुरी से लोडिंग जीप चोरी कर ग्वालियर के देहात पनिहार थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव के रास्ते से भाग कर जा रहा था। गिरोह के कुछ सदस्य अपनी कार में सवार थे। बाकी चोर चुराई गई लोडिंग गाड़ी में थे।

मिर्चा गांव के रास्ते पर चोरों ने स्कूटर चालक भूरा गुर्जर को कट मार दिया। जिसको लेकर चोरों से भूरा का विवाद हो गया। चोर हावी हुए तो भूरा ने अपने भाई राघवेन्द्र को मदद के लिए ग्रामीणों को बुला लिया। तो ग्रामीणों की भीड़ को आता देख और अपने आप को घिरता देख चोरों ने गोली चला दी। गोली चलते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।

कुएं में फंदे पर लटका मिला दिव्यांग का शव: पत्नी ने लगाए ससुराल वालों पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

इस दौरान एक गोली राघवेन्द्र नाम एक युवक के पैर में जा लगी। जिससे वो घायल हो गया। गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक चोर चोरी का वाहन और अपनी कार को वहीं छोड़ जंगल के रास्ते भागकर फरार हो गए। पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं लगे।

पुलिस ने घायल युवक को जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उसकी जान खतरे से बाहर है। पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि यहां चोर गिरोह मुरैना का है। जो शिवपुरी से वाहन चोरी कर मुरैना की तरफ भाग रहा था। वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m