प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। सुनसान व अंधेरे स्थानों पर महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला एक गिरोह देवास पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर पुलिस उसके अन्य साथियों की धरपकड़ में जुट गई है. आरोपी से पुलिस ने सोने की चेन व मंगलसूत्र समेत एक लाख का से अधिक का मश्रुका बरामद किया है.
इसे भी पढ़ेः आधी आबादी की लाचारी-अंधविश्वास की बीमारीः डायन होने के शक में परिजनों ने महिला की रात भर लोहे की जंजीर से की पिटाई
दरअसल, जिले में लगातार चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे थे. जिसको लेकर चेन स्रेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान में नगर एसपी विवेक सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी सिविल लाइन संजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई. जो गिरोह पर अपना शिकंजा कसना शुरु कर दिया. तथ्यों और सीसीटीवी के आधार पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी अल्फेज उर्फ राजा सुनसान व अंधेरे वाले इलाकों में रेकी कर अकेली महिलाओं को देखकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. मुखबिर से सूचना मिलने पर जब उसे गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है. साथ ही आरोपी के अन्य साथियों की धड़पकड़ के लिए उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक हैं कि इन वारदातों को अंजाम देने में एक पूरा गिरोह सक्रिय है.
इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक