शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. हाईवे में देर रात रास्ता रोककर मोबाइल, पैसे और कार लूट लेने वाले गिरोह के दो फरार आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के कई आरोपी पूर्व में ही जेल में बंद हैं. पुलिस गिरफ्त में आये ये दोनों आरोपी भी उसी लूट गिरोह के सदस्य हैं. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार पतासाजी में जुटी हुई थी. ये गिरोह रास्ते में सफ़र कर रहे लोगों से मारपीट कर पैसे गाड़ी और मोबाइल लूट लेते थे.

गिरफ्तार आरोपी में एक का नाम आदित्य किस्टोफर, जो कि कोरबा का है. वहीँ दूसरे आरोपी का नाम नरेश चौहान है, जो कि रायपुर का रहने वाला है. आरोपियों के निशानदेही पर लूटी हुई एक कार, 80 हजार रूपये नगद और 6 मोबाइल जब्त कर लिया गया है. आरोपी दिन में दुकानों में काम करते थे. शाम होते ही लूटपाट करने हाईवे में डट जाते थे. जैसे ही सुनसान क्षेत्र में कोई अकेले आते दिखता था. दोनों आरोपी रात में कार चालक को रोककर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुटी हुई है.