रायपुर। चंद शिक्षाकर्मी नेताओं ने तो हड़ताल वापसी का ऐलान कर दिया, लेकिन इससे प्रदेश के वे हजारों शिक्षाकर्मी नाराज हैं, जिन्हें विश्वास में लिए बिना इतना बड़ा फैसला किया गया. सबसे बड़ी बात तो ये है कि प्रदेशभर के हजारों शिक्षाकर्मी अपनी नौकरी पर खेल कर और परिवार को छोड़कर राजधानी रायपुर समेत विभिन्न विकासखंडों में हड़ताल कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केदार जैन और किसी आम शिक्षाकर्मी के बीच की बातचीत बताई जा रही है. हालांकि बाद में एक शिक्षाकर्मी नेता ने इसकी पुष्टि की है कि आवाज़ केदार जैन की नहीं बल्कि शिक्षाकर्मी नेता चंद्रदेव राय की है. ऑडियो में बात कर रहे शख्स ने अपना नाम संतकुमार साहू बताया है, जो कसडोल का रहने वाला है. बातचीत में शिक्षाकर्मी नेता इस बात को स्वीकार कर रहा है कि आंदोलन वापस लेने का उन पर काफी दबाव था.

लेकिन जब उनके जवाब से शिक्षाकर्मी संतुष्ट नहीं हुआ तो हड़काने के अंदाज़ में नेता ने उसे जिला प्रमुख से बात करने को कहा

शिक्षाकर्मी नेता चंद्रदेव राय और शिक्षाकर्मी संतकुमार का वायरल ऑडियो

 

सुनिए वायरल ऑडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kAnfokcPxKs[/embedyt]