![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी निवासी युवती ने अपने प्रेमी के साथ भाग कर मंदिर में शादी रचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो के मुताबिक युवती अपने प्रेमी से मंदिर में पंडित की मौजूदगी में अपनी मांग में सिंदूर भरवा रही है. दरअसल, इसमें दिलचस्प बात यह है कि आज यानी बुधवार माघी पूर्णिमा के मौके पर युवती की छेका रस्म होने वाली थी.
घर से भाग गई
जानकारी के मुताबिक युवती लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी निवासी दयानंद वर्णवाल की बेटी शांति कुमारी और मोहनपुर निवासी रंजीत मिस्त्री के बेटे निकेत कुमार के बीच पिछले 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन शांति कुमारी के पिता ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और बुधवार को छेका की रस्म भी होने वाली थी, जिसकी तैयारी में घर के सभी लोग लगे हुए थे, लेकिन छेका के एक दिन पहले मंगलवार को ही शांति अपने प्रेमी निकेत के साथ घर से भाग गई और मंदिर में जाकर शादी रचा ली.
मंदिर में रचा ली शादी
वहीं, इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने इसका फोटो और वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब यह खबर युवती के परिवार वालों को मिली, तो वे लोग आश्चर्यचकित रह गए. युवती के पिता ने पुलिस को सूचना देने की बात कही है. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव में अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News : तिलकुट को मिलेगी अब अंतरराष्ट्रीय पहचान, पढ़िए पूरी खबर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें