प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. शहर में आज एक अनोखा दुकान खोला गया है. जहां आप अपने घर में रखे पुराने सामान कपड़े, जूता-चप्पल, बर्तन, कॉपी-किताब जैसी चीजे छोड़कर जा सकते हैं. जिसे गरीब और जरुरतमंद लोगों को दिया जाएगा. यदि आपके पास भी सहीं सलामत पुराने कपड़े है तो यहां आकर छोड़ सकते है.

अब आपको बताते है कि हम ऐसा क्यों कह रहे है. दरअसल कवर्धा में नेकी संचालित समिति ने एकता चौक के पास नेकी की दुकान नामक एक दुकान की शुरुआत की है. जिसका उद्घाटन एक वद्धाआश्रम की बुजुर्ग महिला से करवाया गया है. इस दुकान की खासियत ये है कि यहां समानों की खरीदी बिक्री नहीं की जाती है. बल्कि यह नेकी की दुकान गरीब परिवारों के लिए खोला गया है.

यहां जिले के अमीर लोगों के साथ-साथ कोई भी व्यक्ति अपने घर में रखे पुराने सामानों को दान कर सकता है. जिसे बाद में यह समिति जरुरतमंदों और गरीबों को फ्री में बांट देते है. जिससे जो गरीब परिवार अपना शौक पूरा नहीं कर सकते है. उन परिवारों को राहत भी मिल सके. इस नेक काम में आप भी आगे आकर अपनी सहभागिता निभा सकते है.

इन समिति में यूथ युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी सामने आ रही है. नेकी की दुकान के लिए तीन व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाये गए है. जिसमें एक ग्रुप में यूथ और पुरुष लोग है और एक ग्रुप में महिलाएं है. एक ग्रुप में नेकी संचालन समिति के द्वारा बनाई गई हैं. इस समिति में 200 से ज्यादा सदस्य है. अभी से लोग अपने घर में रखे पुराने सामानों को लाना शुरू कर दिए है. साथ ही जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे है.

देखें तस्वीरें…