भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले सालों में की विदेश यात्राओं और निवेशकों को आमंत्रण देने को लेकर किए गए कार्यक्रमों में हुए खर्च की जानकारी सरकार को नहीं है। विधानसभा के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और विधायक जीतू पटवारी समेत अन्य के द्वारा मांगी गई जानकारी पर जो जवाब दिया गया है, उसमें कहा गया है कि जानकारी एकत्र की जा रही है।
विधायक पटवारी ने पिछले पांच साल में सीएम चौहान की विदेश यात्रा की जानकारी मांगी थी। इसके साथ ही इवेंट मैनेजमेंट के लिए अपनाई गई प्रक्रिया और उसे किए गए भुगतान, सीएम के साथ विदेश जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम तथा प्रतिनिधिमंडल और इन यात्राओं पर आए कुल खर्च की जानकारी भी चाही गई थी। इसी तरह नेता प्रतिपक्ष ने भी वर्ष 2009 से 2011 के बीच की जानकारी चाही गई थी।
शराब पर नहीं लगता सेस, पेट्रोल डीजल पर लागू
विधायक जीतू पटवारी ने तीन सालों में शराब, पेट्रोल, डीजल पर लगने वाले अलग-अलग टैक्स तथा प्रोफेशनल टैक्स से मिलने वाली राशि का ब्यौरा विधानसभा के माध्यम से सरकार के मांगा। साथ ही पूछा कि पेट्रोल डीजल की तरह शराब पर कितना सेस लगाया गया है। इसके जवाब में वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि शराब पर कोई सेस नहीं लगाया गया है।