रायपुर- प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया है. कोषालय में 450 करोड़ रुपए डाल दिया है. सरकार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कर्मचारियों को वेतन भुगतान में और अधिक समय लगने संबंधी समाचार तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3 अप्रैल 2019 से सभी कोषालयों का कामकाज सामान्य रूप से प्रारंभ हो चुका है.

अप्रैल 2018 में 6 अप्रैल तक 40761 कर्मचारियों को वेतन भत्तों के रूप में रुपए 157 करोड़ का भुगतान ई–कोष के माध्यम से किया गया था,  उसकी तुलना में इस वर्ष 6 अप्रैल 2019 तक 109027 कर्मचारियों को वेतन भत्तों के रूप में रुपए 450 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.

वेतन के अलावा भी अन्य सभी मदों में कोषालयों से देयक भुगतान करने की प्रक्रिया सामान्य रूप से जारी है. जिन जिलों में प्रथम चरण में 11 अप्रैल 2019 को मतदान किया जाना है, उनके कोषालयीन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में भी लगे हैं. इस कारण देयकों के भुगतान की गति तुलनात्मक रूप से धीमी हैं.