PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने सैचुरेशन कैंपेन शुरू कर दिया है. इस कैंपेन के जरिए योजना का लाभ उठाने वाले छुटे गए लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. यह कैंपेन 5 जून से शुरू होकर 20 जून तक चलेगा जिससे वित्तीय मदद देने वाली इस केंद्रीय योजना का लाभ किसानों तक पहुंच सके. ग्राम स्तरीय पर यह सैचुरेशन कैंपेन 20 जून 2024 तक चलेगा.
इस योजना के तहत सरकार दे रही प्रतिवर्ष 6,000 रुपये
पीएम-किसान योजना देश भर में लाखों किसानों के लिए एक जीवनरेखा बनी हुई है, और प्रत्येक किसान किस्त के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहै हैं. पीएम-किसान के तहत, पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की सीधी आय सहायता प्राप्त होती है, ये राशि तीन किस्तों में दी जाती है.
इस कैंप मे किसानों के लिये अन्य जरूरी काम भी होंगे पूरे इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसान अन्य जरूरी काम भी पूरे करवा सकते हैं. जिसमें खाद-बीज की खरीदारी, फसलों का बीमा, ई-केवाईसी समेत कृषि उपकरणों की खरीदारी से संबंधी काम भी कर सकते हैं.
9.3 करोड़ किसानों को बड़ी खुशखबरी (PM Kisan Yojana)
17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. यानी योजना के लाभार्थियों को 20 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे. केंद्र सरकार अपनी इस जन कल्याणकारी योजना के तहत अब तक 16 किस्तों में लगभग 12 करोड़ 33 लाख से अधिक किसान परिवारों को 3 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि DBT के माध्यम से वितरित कर चुकी है. बताया जा रहा है कि पीएम किसान निधि योजना से जुड़े किसानों के बीच जल्द ही 17वीं किस्त वितरित की जाएगी. सरकार इसके लिए जल्द ही ऑफिशियल तिथि की घोषणा कर सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक