अंबिकापुर. विकास यात्रा के तहत आज मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने यहां कहा सरगुजा छत्तीसगढ़ का मस्तिष्क है. इस माथे पर तिलक करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिकापुर आये हैं. मुख्य़मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि  कांग्रेस ने 60 साल में सरगुजा का विकास नहीं किया. बीते 14 साल में सरगुजा ने विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है. सरगुजा अंचल से भूख का दाग मिट गया है. 3 हजार करोड़ से अधिक की सड़कें बनी है, 1 रुपये किलो गरीबों को चावल मिला. आने वाले 4 महीनों के भीतर सभी घरों में बिजली पहुँच जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा आप घर नहीं पहुंच पाएंगे धान का बोनस आपके खाते में पहुंच जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ सरकार है जो वादा किया था वो पूरा किया. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि विकास यात्रा में वे 30 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने निकले हैं और कांग्रेस के लोग इसका विरोध करते हैं. उन्हें विकास दिखाई नहीं देता.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द हमारी सरकार प्रदेश के 9 हजार पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने जा रही है. जल्द प्रदेश में 50 लाख स्मार्ट फोन बांटे जाएंगे. इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का भी जिक्र किया.

शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस सभा में सबसे बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अध्यन के आधार पर फैसला लिया गया है कि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाता है.