जितेन्द्र सिन्हा,राजिम. राजिम कुंभ मेले का बीती रात भव्य समापन किया गया. यह मेला 31 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किया गया था. जिसका समापन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की मौजूदगी में हुआ. इस समापन अवसर पर त्रिवेणी संगम में हजारों की संख्या में संत महात्माओं सहित भक्तों की हुजुम जमा रहा.
इस दौरान धरमलाल कौशिक ने सभा को संबांधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की परम्परा एवं मर्यादा को बनाये रखने मेले का अभिनव पहल किया गया इसके लिए कौशिक ने राज्य सरकार की मुख्य मंच से सहरना की.
आयोजन में प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आये संत महात्माओं ने भी विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए देश के गौरव एवं गरिमा को बनाये रखने की अपील की. साथ ही 31 जनवरी से 13 फ़रवरी तक तक़रीबन पखवाड़े चले आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले संत महात्माओ सहित विभागीय प्रमुख अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस बल को विशेष सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम करने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. इसके अलावा मिडियाकर्मी एवं संवाददाताओं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजिम विधायक संतोष उपाध्याय, संस्कृति सचिव सोनमणि वोरा भी विशेष रुप से उपस्थित रहे.