नीरज उपाध्याय, सारण. Chhath Puja 2024: बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा के अंतिम दिन शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. लाखों की संख्या में छठ व्रती, दीघा घाट, गंगा घाट और कंगना घाट समेत अन्य घाटों पर पहुंचे थे. पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, छपरा, आरा, भागलपुर, बक्सर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों और तालाबों पर जाकर सूर्य की उपासना की. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का अंतिम दिन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ.
36 घंटे निर्जला व्रत का हुआ समापन
छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण करके समापन किया. सभी के बीच ठेकुआ प्रसाद का वितरण किया गया. मान्यता है कि उगते सूर्य को अर्घ्य देने से आरोग्य, सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है. इस साल लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था.
छपरा में श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ छठ
छपरा में भी चार दिवसीय छठ महापर्व का अंतिम दिन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. भोर की पहली किरण के साथ ही पूरे शहर और आस-पास के गांवों में श्रद्धालु तालाबों, पोखरों और नदियों के किनारे जुट गए. छठ व्रतियों ने उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी की, जिनके साथ उनके परिवार और सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उपस्थित थी.
सूर्य देवता की लालिमा जैसे ही क्षितिज पर दिखाई दी, सभी छठवर्तियों ने तालाब में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देना शुरू किया. इस अनुष्ठान के दौरान, व्रतियों ने पूरे मनोयोग से अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की. सूर्य को जल अर्पण करने के बाद, परिजनों और अन्य भक्तों ने व्रतियों का स्वागत किया और उनकी आरती उतारी.
स्वयंसेवी संस्थाओं ने महैया कराई जरूरी सेवाएं
इस अवसर पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी की गई थी. तालाबों और नदियों के किनारे पुलिस और सुरक्षा बल तैनात रहे ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी छठ घाटों पर पानी, चाय, और अन्य जरूरी सेवाएं मुहैया कराई.
छठ महापर्व के अंतिम दिन व्रतियों के चेहरे पर आध्यात्मिक शांति और संतोष का भाव साफ झलक रहा था. चार दिनों के इस कठिन व्रत के समापन पर लोगों के बीच खुशी और उल्लास का माहौल था.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को मारने के लिए 6 लोगों को मिली सुपारी! लॉरेंस गैंग ने फिर दी जान से मारने की धमकी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें