वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारतीय खिलाड़ियों की संख्या काफी सीमित है. लेकिन इसमें द ग्रेट खली अपने आप में सबसे अनोखे खिलाड़ी है, जिन पर पूरे देश को नाज है.

Video: देखे कोरोनाकाल में ‘बबीता जी’ ने ‘जेठालाल’ को कैसे कराया योगा

 

इस खेल में ज्यादातर अमेरिकी खिलाड़ियों का ही वर्चस्व देखने को मिलता है. सात फुट लंबे द ग्रेट खली भी एक ऐसा भारतीय नाम है जिन्होंने शुरुआत में इसमें काफी नाम कमाया. इनकी डब्ल्यूडब्ल्यूई में एंट्री भी काफी दमदार रही थी.
वहीं द ग्रेट खली का एक मैच जिसमें कुल 20 खिलाड़ी एक साथ रैस्लिंग पर थे वो काफी पसंद किया जा रहा है. इस मैच का वीडियो लाखों फैंस देख चुके है.

द ग्रेट खली के नाम से मशहूर भारतीय पहलवान ने अपने पहले ही मैच में डब्ल्यूडब्ल्यूई के महान रेसलरों में से एक द अंडरटेकर को दिन में तारे याद दिला दिए थे. 7 अप्रैल 2006 को डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन में द ग्रेट खली ने डेब्यू किया था. खली का ये डेब्यू कोई आम डेब्यू नहीं था क्योंकि अपने पहले ही मैच में भारत के इस खिलाड़ी ने डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े घुरंधर द अंडरटेकर को ललकारा था.

ये है द ग्रेट खली का डेब्यू मैच