Fatehpur News: फतेहपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां ख्वाजीपुर सेमरइया गांव में नशे की हालत में दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. इसे देखकर दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया. इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. वर पक्ष और कन्या पक्ष ने समझौता कर मामला शांत किया.

वर पक्ष और कन्या पक्ष के लोगों ने सुबह तक दूल्हे का नशा कम होने का इंतजार करते रहे. दूल्हा सुबह तक नशे में धुत रहा. दुल्हन के शादी से मना करने के बाद वर पक्ष और कन्या पक्ष ने आपसी समझौता कर मामला शांत किया. ख्वाजीपुर सेमरईया निवासी चुन्नीलाल पुत्र कल्लू लोधी की छोटी बेटी पूजा देवी की शादी दरौली निवासी शेरा सिंह के इकलौते पुत्र कमल लोधी के साथ होनी थी. सुनिश्चित तारीख के आधार पर गुरुवार को शेरा सिंह अपने बेटे कमल लोधी की बारात लेकर ख्वाजीपुर सेमरईया गांव पहुंचे थे.

शादी की रस्में धूमधाम से की जा रही थी. बारात अगुवानी के साथ दूल्हा नशे की हालत में लड़की के घर पहुंचा. दूल्हे को नशे की हालत में देखकर दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. वाद-विवाद सुबह तक चलता रहा. थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर मामले को शांत कर लिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक