पटना. तेज बारिश की वजह से उत्तर बिहार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश की वजह से सभी नदिया उफान पर हैं, जिसकी वजह से लोगों को बचने के लिए दूसरी जगहों पर पनाह लेना पड़ रहा है. बारिश के चलते लोगों को कई सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. इस बीच एक वीड‍ियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा, अपनी नई नवेली दुल्हन को कंधे पर लेकर नदी पार करता है.

यह घटना ब‍िहार के क‍िशनगंज ज‍िले का है. दरअसल, क‍िशनगंज में कनकई नदी के पलसा घाट से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने कंधे पर लेकर नदी पार करते नजर आ रहा है. दूल्हे शिवा कुमार सिंह की बारात लोहागाड़ा गांव से पलसा गांव गई हुई थी. रविवार को वापस लौटते वक्त आधी नदी तो नाव से पार कर ली मगर उसके आगे नाव नहीं जा सकती थी. तो नदी में पानी भरा देख कर दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठा लिया.

पलसा नेपाल से सटा गांव है, जिस कारण अब तक कनकई नदी पर पुल नहीं बन पाया. इस घटना का वहीं उपस्थित लोगों ने वीड‍ियो बना ल‍िया और सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया. दुल्हन को इस तरह कंधे पर नदी पार कराते दूल्हे का वीडियो वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं, बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रोमांटिक डेट पर नजर आए Anushka Sharma और Virat Kohli, फोटो शेयर कर लिखा…

बता दें क‍ि पलसा भारत का सीमावर्ती गांव है. उसके बाद नेपाल देश है, जिसकी वजह से अब तक इस कनकई नदी पर पुल नहीं बन पाया. यहां तक जाने के लिए 6 माह नाव तथा 6 माह चचरी पुल का सहारा लेना पड़ता है. इससे पूर्व भी ब‍िहार में ऐसी कई घटना दिखाई दी हैं. जून माह में ही ब‍िहार के गोपालगंज में बाढ़ आई तो दुल्हन का घर बाढ़ के पानी से घ‍िर गया. तब दोनों पक्षों ने समझदारी द‍िखाई तथा नाव से बारात लेकर दूल्हा, दुल्हन के घर पहुंचा था. दुल्हन पक्ष द्वारा इसके ल‍िए 6 नावों का इंतजाम किया गया था.