Viral Video: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. शादी को यादगार बनाने लोगों के मैरिज मोमेंट्स का वीडियो सोशल मीडिया यूं तो आमतौर पर देखा ही जा सकता है. लेकिन इन दिनों एक दूल्हे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी बारात पकड़ने दौड़ लगा रहा है. दूल्हा ट्रैफिक की वजह से जाम में फंस जाता है और उसकी बारात आगे निकल जाती है. ऐसे में वह दूल्हा अपनी बारात को पकड़ने के लिए जाम में दौड़कर अपनी बारात को पकड़ता है. अब सोशल मीडिया यूजर्स दौड़ते दूल्हे पर कई तरह के मजाकिया कमेंट़्स कर रहे है.

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, शो से हटाएंगे कंट्रोवर्शियल पार्ट, इंडियाज गॉट लेटेंट में दिया था विवादित बयान

मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के समर्थकों के खिलाफ चलाया ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ अभियान पूरे देश में जारी रहेगा जब तक…

वैसे तो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे महानगरों में ट्रैफिक का लगना तो आम बात है लेकिन क्या अभी आपने सोचा है, कोई दूल्हा ट्रैफिक की वजह से बारात से छूट जाए तो लोग मजाक तो? ऐसे में लोगों का मजाक बनाना तो लाजमी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बिल्कुल ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जिसे देखकर कुछ यूजर्स जहां हमदर्दी जता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स जमकर मौज ले रहे हैं.

तिरुपति लड्‌डू विवाद: CBI जांच में बड़ा खुलासा, टेंडर प्रक्रिया में हुई गड़बड़ी, 4 गिरफ्तार

कमेंट्स पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में Shaurya Dawar ने नाम के यूजर्स ने 24 जनवरी को शेयर किया है. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि यह वीडियो कब, कहा और किस तारीख का है, यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन वीडियो में दूल्हे को पूरी शादी की पोशाक में देखा जा सकता है, जो भारी ट्रैफिक में अपनी बारात तक पहुंचने के लिए पैदल दौड़ रहा है.

समय रैना-रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ने वाली है मुश्किलें, CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘अश्लीलता के लिए…’

यूजर्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा , “आप 30 के हो चुके हैं, शादी का यह पहला और आखिरी मौका है, लेकिन ट्रैफिक इतना भयंकर है कि आपको लगने लगता है कि शायद ब्रह्मांड आपको संकेत दे रहा है- भाई, सिंगल रह, सुरक्षित रहेगा।”

Pariksha Pe Charcha 2025: ‘खुद से करे कॉम्पिटिशन’, PM मोदी ने छात्रों को दिए टिप्स, कहा- जो खुद से स्पर्धा करता है, उसका विश्वास कभी नहीं टूटता

कमेंट्स की आई बाढ़

वायरल वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं और कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. दूल्हे को लेकर एक यूजर ने लिखा, “सोचो, खुद की शादी में ही छूट जाओ…भाई ने रिजेक्शन का नया लेवल अनलॉक कर दिया।” वहीं, एक अन्य ने मजाक में कहा, “शायद बारात वालों ने उसकी कमिटमेंट टेस्ट करने के लिए ऐसा किया- अगर मंडप तक पहुंच गया तो दुल्हन डिजर्व करता है।”

NEET UG 2025: इस साल NEET UG में टाई ब्रेकिंग क्राइटेरिया में फिर बदलाव, ऑप्शनल सवाल नहीं पूछे जाएंगे, अब ऐसे तय होगी रैंक

शादी से पहले सब्र का असली टेस्ट- यूजर्स

एक अन्य यूजर्स ने कमेंट्स में लिखा, “यह इसलिए होता है जब आप शादी में दुल्हन वालों की साइड नहीं लेते…उन्हें बारात की भीड़ में धक्के खाने नहीं पड़ते।” एक यूजर ने मजाक में कहा, “भाई सच में अपनी लाइफ के अगले फेज में वॉक कर गया।” एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा, “अब ये शादी से पहले सब्र का असली टेस्ट है.” इस अजीबोगरीब लेकिन मजेदार घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m