रायपुर. खाद्य विभाग ने आज राजधानी में कई प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने जहां एक ओर दो दर्जन से ज्यादा किराना दुकानों की जांच की, वहीं कई गुपचुप सेंटर की भी विभाग द्वारा सघन तलाशी ली गई. यह तलाशी अभियान गोल बाजार, जयस्तंभ चौक और उसके आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच ली गई.

इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने दो किराना दुकानों राजाराम प्रोविजन स्टोर और लक्ष्मीदास सेल्स से सैकड़ो डिब्बा हानिकारक रसायन युक्त गाय का घी भी जब्त किया है. जिसकी अनुमानित किमत लगभग 15 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. साथ ही विभाग ने इन व्यापारियों को आगे से रसायन युक्त हानिकारक खाद्य सामग्री न बेचने की हिदायत भी दी है.

यह कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त डॉ अश्विनी देवांगन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश यादव और सिद्धार्थ पांडे द्वारा की गई है.