IPS Suicide News: रविवार (14 दिसंबर) को हरियाणा सरकार ने, IPS Officer वाई पूरण कुमार की कथित आत्महत्या को लेकर चल रहे विवाद के बीच बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है. DGP शत्रुजीत कपूर को पद से कार्यमुक्त कर दिया है. उनकी जगह ओपी सिंह को कार्यवाहक DGP नियुक्त किया गया है. पहले इसी मामले के चलते कपूर को दो महीने की छुट्टी पर भेजा गया था. शत्रुजीत कपूर की गैरमौजूदगी में पहले से ही अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह को अगले आदेश तक कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है. आदेश में कहा गया है कि ओपी सिंह फिलहाल हरियाणा पुलिस बल के प्रमुख के तौर पर जिम्मेदारी निभाएंगे. उनके सामने राज्य की कानून-व्यवस्था को संभालने की बड़ी चुनौती होगी.
हरियाणा सरकार जल्द ही नए स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. इसके लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक सूची संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजे जाने की संभावना है.आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की कथित आत्महत्या का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े करता रहा है और निष्पक्ष जांच की मांग भी करता आया है.
UPSC की मंजूरी के बाद ही नए डीजीपी के नाम पर अंतिम फैसला सरकार लेगी. बताते चले कि 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं, ऐसे में उनका कार्यभार अस्थायी माना जा रहा है. सरकारी आदेश के मुताबिक, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर डीजीपी पद से हटाए जाने के बावजूद हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन, पंचकूला के चेयरमैन बने रहेंगे. कपूर इंजीनियरिंग स्नातक हैं और अगस्त 2023 में उन्हें हरियाणा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



