रायपुर। कांग्रेस ने प्रदेश के मुखिया रमन सिंह पर आरोपों की बौछार की है और स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि जिस प्रदेश के मुखिया खुद डॉक्टर हैं, वहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों का निजीकरण बेशर्मी से लागू किया जा रहा है, हम इसकी निंदा करते हैं.

कांग्रेस कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता और प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कई आरोप रमन सरकार पर लगाए हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार शराब की सरकारी दुकानें खोल रही है और अस्पतालों का निजीकरण किया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता शराब बेचना है. आम लोगों के स्वास्थ्य की चिंता सरकार को नहीं है.

डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि सीएस की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि 9 सरकारी अस्पतालों को पीपीपी मोड में निजी क्षेत्रों को दिया जाए. इन 9 अस्पतालों में एक नया रायपुर और एक कुरूद भी शामिल है. इसका मतलब ये है कि जहां सरकार है, वहां भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सरकार सक्षम नहीं है.

उन्होंने कहा कि जिन 9 सरकारी अस्पताल को निजी हाथों में दिया जा रहा है, वह शहरी क्षेत्र है. शहरों में भी सरकार स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे पा रही. राकेश गुप्ता ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य राजनीतिक दलों की प्रतिबद्धता होती है. यदि कोई दल जिसकी सरकार है वह ये कहकर निजी हाथों में सरकारी अस्पताल को दे दे कि हम संचालन नहीं कर पा रहे हैं, तो ये दुर्भाग्यजनक है.

स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाली बनेगी बीजेपी की हार का कारण- कांग्रेस

कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि हमारा मानना है कि स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाली बीजेपी की हार का कारण बनेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का एजेंडा अस्पतालों में उपकरण खरीदना और बिल्डिंग बनाना प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के घूमने के बावजूद सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्सिंग कर दिया गया, जबकि अम्बेडकर अस्पताल में निकाली गई वैकेंसी के लिए दस-दस हजार लोग इकट्ठे हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है और भर्ती में पारदर्शिता नहीं है. उन्होंने कहा कि क्या अब क्या वार्ड बॉय और नर्सों के लिए भी सरकार आउटसोर्सिंग करेगी.

राकेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में 4 बड़े नेत्र कांड हुए. हम लगातार जांच की मांग करते रहे, लेकिन सरकार ने जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई नहीं की. दवाओं की गुणवत्ता में कमी पाई गई थी. निजीकरण का हम विरोध करते हैं. हमने कभी निजीकरण का समर्थन नहीं किया है.

कांग्रेस की सरकार आएगी, तो जितने भी पीपीपी मोड पर अस्पताल बनेंगे, उसे हम रद्द कर देंगे

शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि अस्पतालों के निजीकरण का हम हर स्तर पर विरोध करेंगे. सड़क पर इसे लेकर आंदोलन करेंगे.