ट्रेनिंग के दौरान सैलरी देने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग के दौरान पूरे वेतन देने को लेकर हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के फैसले को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने कहा कि ट्रेनिंग समय के दौरान कर्मचारियों को पूरी सैलरी नहीं मिलेगी. वित्त विभाग ने सभी विभागों के मुखियों को पत्र लिखकर कहा है कि वह हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करें।
पंजाब सरकार ने कहा कि ट्रेनिंग समय के दौरान पूरी सैलरी नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन तिथि 15.1.2015 को माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में विभिन्न कोर्ट केसों के जरिए चुनौती देते हुए याचिका दायर की जा रही हैं।
इस संबंधी पंजाब सरकार वित्त विभाग द्वारा समूह विभागों के मुखियों को आदेश जारी किए हैं कि विभाग द्वारा माननीय हाईकोर्ट के उक्त आदेशों में 16.2.2023 अनुमति रिट याचिकाओं में अनीता बनाम पंजाब सरकार व अन्य माननीय सुप्रीकोर्ट में एस.एल.पी. दायर की गई है।
बता दें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए पंजाब में कर्मचारियों को ट्रेनिंग दौरान पूरी सेलरी के साथ सभी भत्ते देने के बात कही थी। पंजाब में नई भर्तियों पर कर्मचारियों को ट्रेनिंग तक केवल बेसिक सेलरी ही मिलती थी जिसमें सिर्फ ट्रैवल अलाउंस शामिल था।
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी