अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रदेश में पहली बार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आचार्य सांदीपनि के वंशज ज्योतिषाचार्य पण्डित आनंद शंकर व्यास विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. 

13 जुलाई को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी वर्चुअली शामिल होंगे. बता दें कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली उज्जैन के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

गुरु पूर्णिमा विशेषः दादाजी धूनीवाले महाराज के दर्शन करने 300 किमी की पदयात्रा कर पहुंचे सैकड़ों भक्त, पूरा शहर जुटा भक्तों की सेवा

संदीपनी आश्रम का महत्व

संदीपनी ऋषि का आश्रम शिप्रा नदी के गंगा घाट पर स्थित है. महाकालेश्वर मंदिर से इस आश्रम की दूरी 7 किलोमीटर है. इस स्थान पर एक कुंड भी है, जिसे गोमती कुंड कहा जाता है. इस कुंड में भगवान श्री कृष्ण ने गुरू संदीपनी स्नान के लिए गोमती नदी का जल उपलब्ध कराया था. इसलिए इस कुंड को गोमती कुंड कहा जाता है. यहां पर गुरु संदीपनी कृष्ण, बलराम और सुदामा की मर्तियां स्थापित हैं. 

इसे भी देखे – गुरु पूर्णिमा विशेषः दादाजी धूनीवाले महाराज के दर्शन करने 300 किमी की पदयात्रा कर पहुंचे सैकड़ों भक्त, पूरा शहर जुटा भक्तों की सेवा

गुरु पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचाग के गुरुपूर्णिमा पर्व 13 जुलाई को प्रातः काल 4 बजे से शुरू होगी, जो 13 जुलाई की रात 12 बजकर 6 मिनट तक रहेगी. गुरु पूर्णिमा के दिन ही वेदों के रचयिता महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इसलिए गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु पूजा और दान पुण्य का विशेष महत्व है. 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus