कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर मामला गर्म है। टिप्पणी करने वाले कथित संत कालीचरण अभी सलाखों के पीछे हैं, इसी बीच गांधी के हत्यारों का महिमामंडन किये जाने का नया मामला सामने आया हैं। ग्वालियर में महात्मा गांधी की हत्या के आरोपी रहे डॉ दत्तात्रेय सदाशिव राव परचुरे की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे और डॉ सदाशिव परचुरे के जोरदार जयकारे भी लगाए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन नाथूराम गोडसे की विचारधारा को मानने वाली हिन्दू महासभा द्वारा दौलतगंज स्थित कार्यालय में किया गया।

https://youtu.be/fOiG7OfY5as

बता दें कि महात्मा गांधी की हत्या में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे का सहयोग करने वाले डॉ दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे की आज 37 वीं पुण्यतिथि है। महात्मा गांधी हत्याकांड में आरोपी रहे डॉ दत्तात्रेय सदाशिव परचुरे पर गांधी हत्या के लिए नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को पिस्टल उपलब्ध कराने का आरोप है। परचुरे ने ग्वालियर में कई दिन अपने घर में नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को शरण भी दी थी। हिन्दू महासभा ने आज पुण्यतिथि पर दफ्तर में डॉ परचुरे की तस्वीर का अनावरण और मूर्ति की भी पूजा अर्चना कर आरती भी उतारी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के बाद भी प्रशासन की खामोशी समझ से परे हैं। इक मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसे हिन्दू महासभा का सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट बताया। वे मीडिया के अन्य गंभीर सवालों से बचते हुए नजर आए।

गौरतलब है कि हिन्दू महासभा प्रतिवर्ष गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे, नारायण आप्टे को लेकर कार्यक्रम आयोजित करती है। यहां तक की इन हत्यारों की मूर्ति भी स्थापित कर चुकी है। इस मामले में शासन प्रशासन का मौन रहना, विपक्ष के साथ आम लोगों के बीच एक बड़ा सवालिया निशान है। कार्यक्रम में डॉ जयवीर भारद्वाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिंदू महासभा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus