रायपुर- राजधानी रायपुर में आज एक ओर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लाॅ एंड आर्डर की समीक्षा कर रहे थे, तभी शहर में एक कारोबारी से साढ़े 26 लाख रूपए धोखाधड़ी किए जाने की खबर सामने आ गई. राजधानी पुलीस घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल हरकत में आयी और तत्काल चारों तरफ़ घेराबंदी करके आरोपी की तलाश में जूट गयी है.
जानकारी के मुताबिक राजधानी के कुशालपुर इलाके में नंदन टीएमटी ग्रुप के कर्मचारियों से धोखाधड़ी की बड़ी वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि ग्रुप के चार कर्मचारी बड़ी रकम लेकर जा रहे थे, ठीक उस दौरान दो लोगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. बताते हैं कि आरोपियों ने क्राइम ब्रांच से होने का हवाला देते हुए रकम जप्त किया और इस रकम का ब्यौरा मांगते हुए कहा कि थाने आकर हिसाब देकर ले जाना.
पीड़ित कर्मचारियों ने इस धोखाधड़ी की शिकायत डीडी नगर थाने में की है. पुलिस इस मामले की विवेचना में जुट गई है.