गले लगाना अपनापन और नजदीकी जताने का जरिया है. लेकिन गले लगाने के तरीके से आप अनुमान लगा सकते हैं दिल में प्यार है या दोस्ती.
मुंबई. आज हग-डे है यानि वैलंटाइंस वीक का वह खास दिन जब आप अपने वैलंटाइंन को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं. किसी को गले लगाने का मतलब ही है कि वह आपके लिए बहुत खास है. लेकिन गले लगाने के तरीके से भी बहुत सी चीजें जाहिर होती हैं. जो जिस इमोशन के साथ किसी को हग करता है, उससे काफी हद तक अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपकी उसके साथ कैसी रिलेशनशिप है, या उसका आपके लिए कमिटमेंट कैसा है.
पीछे से आकर गले लगा ले
अगर वह अक्सर आकर पीछे से गले लगा लेता है तो इसका मतलब है कि वह आपके प्यार में पूरी तरह से डूबा हुआ है और भविष्य में कोई भी जिम्मेदारी उठाने से पीछे नहीं हटेगा. इसके अलावा इससे यह भी पता चलता है कि वह आपको लेकर कितना प्रोटेक्टिव है. अगर अभी तक इसने आपसे आपका हाथ नहीं मांगा तो समझ जाइए कि वह वाकई में जीवन भर आपके साथ ही रहना चाहता है.
कमर से खींच कर गले लगाए
इस तरह से हग करने का स्टाइल भी अपने आप ही सबकुछ बयान कर देता है. इससे पता चलता है कि वह भी आपके साथ खुश है और अपना सबकुछ आप पर कुर्बान करता है.
दूरी बनाते हुए गले लगाकर पीठ थपथपाए
इस तरह गले लगाने में रोमांस कम दोस्ती का भाव ज्यादा झलकता है. अगर ऐसे शख्स के लिए आपके दिल में प्यार की फीलिंग्स हैं तो समझ लीजिए वह अभी आपको महज एक अच्छा दोस्त समझता है. मुमकिन है आगे जाकर दोनों के बीच प्यार हो जाए पर अभी वह आपको प्यार नहीं करता.
कसकर गले लगाकर पीठ सहलाए
कसकर गले लगाना अपने आपमें इस बात का साफ इशारा है कि वह आपको प्यार करता है. आपकी पीठ सहलाना बताता है कि वह अपने प्यार का इजहार भी करना जानता है. मानकर चलिए ऐसा शख्स आपको सच्चा प्यार करता है.