शेख आलम. धरमजयगढ़. जमीन पर सोये पति-पत्नी को जहरीले सांप ने काट लिया. घटना बीती रात की बताई जा रही है. पति और पत्नी दोनों को घटना के बाद तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया. इलाज के दौरान पति ने दम तोड़ दिया वही पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ के इंचपारा गांव में बीती देर रात अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इंचपारा गाँव के एक दंपत्ति बीती रात जमीन पर सोये हुए थे, इसी दरमियान जहरीले सांप ने दोनों को डस लिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है.