
Bihar News: वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर सिलौथर गांव में पत्नी की मौत के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान पानापुर सिलौथर गांव निवासी स्व बालेश्वर दास के 23 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जंदाहा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. युवक के घरवालों का आरोप है कि संजीव की पत्नी की मौत के बाद उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. जेल तक भेजवाने की धमकी दी थी.
महिला की हुई मौत
जानकारी के अनुसार जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर सिलौथर गांव निवासी संजीव कुमार की शादी 2 साल पूर्व हुई थी. एक साल से संजीव की पत्नी काफी बीमार चल रही थी. परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को संजीव की पत्नी का तबीयत खराब होने के बाद उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया था. पटना ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों उसे वापस घर ले आए थे.
बांस में लगा ली फांसी
लोगों ने बताया कि घर के बगल में ही शादी समारोह चल रहा था. इसके कारण मृतक के परिजन आनन-फानन में शव को दफना दिया था. महिला की मौत की जानकारी मिलने पर उसके मायके के लोग घर पर पहुंच गए. मायके वालों ने संजीव को मारने पीटने की धमकी दी. इतना ही नहीं झूठे केस में फंसाकर जेल भेजवाने की बात कही थी. संजीव के घर वालों का आरोप है कि पत्नी के मायके के लोगों की धमकी से डरकर संजीव ने सोमवार की सुबह घर के लोगों को शौच जाने की बात कहकर नदी किनारे गया था. वही पर उसने नदी किनारे बांस में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. काफी देर तक घर नहीं लौटने के बाद परिजन उसकी खोजबीन करते हुए नदी किनारे गए, तो देखा कि संजीव का शव बांस से लटक रहा था.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें