धीरज दुबे. कोरबा. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम के खबर का बड़ा असर हुआ है. शहर के फिजा में जहर घोलने संयंत्र का मनमाना विस्तार किया जा रहा था. शहर में हिमाद्रि संयंत्र के जहरीली धुआं से फिर जीना दूभर होने जा रहा था. बीते दिनों यह खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से छापी थी. जिसे अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है. आज औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा विभाग ने हिमाद्रि संयंत्र का अवैध निर्माण कार्य रुकवा दिया है.

आपको बता दें जिला प्रशासन की नाक के नीचे रेड कैटेगिरी का अत्यंत खतरनाक संयंत्र एक बार फिर क्षमता विस्तार के जरिये शहर की फिजा में जहर घोलने की तैयारी की जा रही थी. इसके लिये ना तो कोई अनुमति ही ली गई और ना ही नक्शे का अनुमोदन कराया गया, बल्कि क्षमता विस्तार के लिये निमार्ण का कार्य उस स्थान पर चल रहा था जहाॅ नगर पालिक निगम ने पहले ही अवैध अक्रिमण को तोडने के निर्देश दिये है.

कोरबा शहर के बीचोंबीच झगरहा में अत्यंत खतरनाक रेड कैटेगरी का संयंत्र हिमाद्री कैमिकल एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड संचालित है, जो प्रशासन की मेहरबानी से आसपास के लोगों को त्वचा कैंसर जैसी बीमारियाॅ बाॅट रहा है. हिमाद्री कैमिकल ने अपनी क्षमता के विस्तार का काम शुरू कर दिया था, हैरानी की बात ये है कि उक्त संयंत्र प्रबंधन ने औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग से क्षमता विस्तार के लिये किसी तरह का कोई निर्माण नक्शा अनुमोदित नहीं कराया है, जबकि नक्शे का अनुमोदन कराए बगैर किसी भी संयंत्र में निर्माण कराया जाना नियमों के विरुद्ध है.