दिलीप साहू, बेमेतरा. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. इस बार किसानों को सूखा राहत राशि का चेक देने की एवज में किसानों से शराब और पैसे की मांग करने वाले पटवारी को निलंबित किया गया है. पटवारी के खिलाफ यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर हुई है.
निलंबित किये गये पटवारी का नाम देवी प्रसाद जांगडे है. जो कि बेमेतरा ब्लाक में पदस्थ था. जांगड़े द्वारा राहत राशि का चेक देने की एवज में किसानों से शराब और पैसे मांगने की खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुख्ता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
बता दें कि मामला बेमेतरा ब्लाक के पटवारी हल्का नम्बर 08 का है. जहां के आठ गांव के किसानों को राज्य शासन के द्वारा सुखा राहत के तहत चेक का वितरण पटवारियों के माध्यम से किया जा रहा है, और किसानों को चेक देने के लिए पटवारी देवी प्रसाद जांगडे के द्वारा 100 रुपये से 1 हजार रुपये की मांग की जाती है. इतना ही नहीं यह पटवारी किसानों से शराब के बोतल की भी मांग किया करता था. जिसके चलते किसानों काफी परेशान थे और उन्होंने बाद में इस पटवारी का शराब और पैसे लेते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. साथ ही जिला पंचायत सदस्य अजय तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने यह वीडियो कलेक्टर को दिखते हुए पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.