शशि देवांगन. राजनांदगांव. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. राजनांदगांव में हुए आँखफोड़वा कांड को स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने अब जाकर संज्ञान में लिया है. लल्लूराम डॉट कॉम में प्रमुखता से खबर प्रकाशन के बाद अधिकारियों में हडकंप मच गया. आँखफोड़वा कांड रिटर्न्स की बात सुनकर आला अफसर सकते में आ गए. तत्काल डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुभाष मिश्रा समेत 5 सदस्यीय टीम क्रिश्चियन फेलोशिफ अस्पताल पहुंचे और मामले की जाँच में जुट चुके हैं.
बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब पीड़ित-पीड़िताओं के आँखों की रौशनी की रिकवरी में जुट गए हैं. आपको बता दें कि क्रिश्चियन फेलोशिफ अस्पताल में 36 मरीजों के आँखों का ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद सबके आँखों की रौशनी चली गई. इस मामले की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई थी. मामला सामने आते ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए. बताया जा रहा है कि 8 गंभीर मरीजों को रायपुर के एमजीएम हॉस्पिटल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीँ सभी मरीजों के आँखों की रौशनी की रिकवरी करने भरसक प्रयास किया जा रहा है.
पहली रिपोर्ट में बताया गया है कि सीडियोमोनास पायोसायरस बैक्टीरिया के चलते मरीजों के आँखों की रौशनी चली गई है. फ़िलहाल संभावना जताई जा रही है कि अधिकांश मरीजों के आँखों की रौशनी का रिकवर हो जायेगा. बीते दिनों क्रिश्चियन फेलोशिफ अस्पताल में आँखों के निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें 54 ग्रामीण जाँच कराने पहुंचे थे. आँखों की जांच कराने पहुंचे ग्रामीणों में 36 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया था. आज उक्त अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर और ऑपरेशन में प्रयुक्त सभी औजारों की जाँच स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने की है.