देवास. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर देखने को मिला है. जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला एवं पुरूष कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक ग्रेड 2 दिवाकर रोजस्कर और सुपरवाइजर स्नेहा शर्मा को निलंबित कर दिया गया है साथ जिनवेंचर प्रा.लि. कंपनी के दो कर्मचारी राजकुमारी तिवारी और संदीप वर्मा को हटा दिया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग के दफ्तर में साथी कर्मचारी के जन्म दिन पर डांस पार्टी करने के कारण इन सभी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी का इस दिन जन्मदिन था. इस साथी के जन्मदिन पर जमकर डांस पार्टी की गई. कर्मचारी फिल्मी गानों पर खूब थिरके. इतना कि डांस पार्टी की गूंज अब कलेक्टर तक पहुंच गई है. जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी यह कहकर बचना चाह रहे थे कि पार्टी कार्यालयीन समय के बाद हुई है. जबकि कलेक्टर इसे नियम विरुद बताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही थी.

 

http://देखिए वीडियो : जब सरकारी दफ्तर में महिला कर्मियों ने पुरुष कर्मचारियों के साथ लगाये ठुमके, तो देखने को मिला यह नजारा…