पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. होली के दिन नगाड़े बजाने पर 70 वर्षीय बुजुर्ग की पिटाई करने वाले सब इंस्पेक्टर  को लाइन अटैच का आदेश जारी हो गया है. उप निरीक्षक तारेश साहू को किरंदुल थाने से दंतेवाड़ा रक्षित केंद्र लाइन अटैच कर दिया गया है. एसपी के मौखिक के बाद पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ने इस बाबत लिखित आदेश जारी कर दिया है.

आपको बता दें कि विगत दिनों होली के मौके पर लोग अपने-अपने तरीके से मस्ती कर रहे थे. यही हाल रामपुर कैंप का भी था. यहां भी लोग नगाड़े बजाकर होली की मस्ती में डूबे थे. तभी किरंदुल थाने की पुलिस ने लोगों से नगाड़े न बजाने को कहा. इसके पीछे पुलिस ने कहा कि बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं. इसलिए उन्हें पढ़ाई में व्यवधान होगा. पुलिस की इस अपील के बाद भी लोग नगाड़े बजाते रहे जिससे गुस्साए पुलिस वालों ने कैंप जाकर वहां 70 वर्षीय बुजुर्ग कचरु बेगा की जबर्दस्त पिटाई कर दी थी.

बाद में बुजुर्ग की पिटाई से गुस्साए लोगों ने किरंदुल थाना पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया था औऱ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी थी. लोग दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे थे. मामले की गंभीरता समझकर पुलिस वालों ने किसी तरह से स्थानीय लोगों को समझाया बुझाया औऱ उन्हें वापस भेजा गया था.