रायपुर.स्क्रीनिंग कमेटी की पहली महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है. बता दें कि ये बैठक  स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता ने ली है. इसके अलावा बैठक में कमेटी के सदस्य अश्वनी कोतवाल और रोहित चौधरी भी शामिल हुए हैं. जिसमें प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा हुई है. इस बैठक में  जिला अध्यक्षों के साथ की चर्चा की गई है. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है,दावेदारों को 1 से 7 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के अध्यक्षों को आवेदन सौंपना होगा.

वहीं बैठक में फैसला लिया गया है कि कमेटी के सदस्य पहले विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इतना ही नहीं पार्टी के सभी सीनियर लीडर भी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और जमीनी स्तर पर प्रत्याशी चयन की फीड बैंक लेंगे और चयन प्रक्रिया को जल्द पूरा करेंगे. बताया ये भी गया है कि जिला अध्यक्षों ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की भी तारीफ की है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि प्रदेश के मंत्रियों के क्षेत्र में जल्द प्रत्याशी घोषित किए जाएं. इसके अतिरिक्त प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल होने की बात भी जिला अध्यक्षों ने कही है.

 

बैठक में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, चरण दास महंत, रविन्द्र चौबे, सत्यनारायण शर्मा, छाया वर्मा और अन्य कई नेता मौजूद रहे . कई दिग्गज नेताओं के साथ ही सभी जिला के अध्यक्ष भी बैठक में उपस्थित हुए हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है. कल रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओँ के साथ मुलाकात करेंगे.