छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा बेहतरी की ओर-बृजमोहन
कालेजों में लगेंगी वर्चुअल क्लासेस
दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन भवन का हुआ लोकार्पण

रायपुर।  दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान आज मंत्री बृजमोहन अग्रवाल उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय की तारीफ में करते हुए ये टिप्पणी की- “उच्च शिक्षामंत्री विद्धान है, हर समस्या का निदान है”। दरअसल कार्यक्रम में अनौपचारिक चर्चा के दौरान विद्यार्थियों की समस्याएं सामने आई। इस दौरान कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे विद्वान हैं। सभी समस्याओं का हल उनके पास है । छात्र जीवन से पांडे जी और हमने सुविधाओं और समस्याओं के लिए शासन -प्रशासन से लड़ा है। आज हम सरकार में हैं। विद्यार्थियों की तकलीफों से अच्छी तरह वाकिफ है। विद्यार्थियों की हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता में है।

विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक दौर था जब विद्यार्थी अपने महाविद्यालय में सुविधाओं के लिए सड़क पर आकर आंदोलन करते थे। हम भी विद्यार्थी जीवन में उस दौर से गुजरे हैं। परंतु आज शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आया है। विद्यार्थियों को सरकार अच्छी सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। हम यह कह सकते हैं कि आने वाले कल में शासकीय महाविद्यालयों के शिक्षा का स्तर और बेहतर होगा।  बृजमोहन ने कहा कि राज्य निर्माण के वक्त विद्यार्थियों में 2.5 प्रतिशत ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाते थे परंतु आज यह 16 प्रतिशत हो गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने कहा कि नए कालेज के के अलावा पुराने कालेजों में अतिरिक्त कक्ष बनवाकर वहां की सीटें बढ़ाने की योजना पर हमने काम किया है। प्रदेश के 54 कॉलेजों को 2-2 करोड़ रुपए प्रदान कर 8-8 अतरिक्त कक्ष व् सुविधाएं मुहैया कराई गई है। फलस्वरूप 51 हज़ार नए विद्यार्थियों को प्रवेश देने में हमारे महाविद्यालय सक्षम हो गए है।

लगेंगी वर्चुअल क्लासेस
उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे ने बताया कि वर्चुअल क्लासेस लगाई जाएंगी। इसके लिए स्टूडियो तैयार किया जा रहा हैं। यहां से एक साथ 40-50 महाविद्यालयों के छात्रों की पढ़ाई के साथ उनके हर सवालों के जवाब दिए जा सकेंगे। इन क्लासेस के लिए रिटायर्ड प्रोफेसर्स की टीम बनाई जा रही है।