रमेश बत्रा, तिल्दा– विकासखंड तिल्दा के ग्राम रायखेड़ा में नवनिर्मित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें संसाधनों की कमी नहीं होगी. हमारी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्पित है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा बारी को विकसित करने का संकल्प छग की विरासत को सुरक्षित सहेज कर रखने की दिशा में अभूतपूर्व कदम है. उन्होंने पंचायत को विकास कार्य हेतु 5 लाख की स्वीकृति प्रदान की.

मुख्य अतिथि डॉ शिव डहरिया ने कहा कि अब छग की जनता महसूस कर रही है कि छग में छत्तीसगढ़ियों की सरकार आई है सरकार और जनता के मध्य दूरियां कम हुई है. विधानसभा सत्र जारी होने के कारण पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार न पहुंच पाने के लिए खेद व्यक्त करते हुए भवन लोकार्पण की ग्रामवासियों को बधाई दी. राष्ट्र और समाज के नवनिर्माण में शिक्षा जगत की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए शैक्षणिक संस्थानों में माँ हंसवाहिनी व् भारत माता के नियमित पूजन की सार्थकता प्रमाणित करते हुए कहा कि इससे निर्विकार बौद्धिक क्षमता विकसित होने के साथ -साथ छात्रों में राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास होता है.

मंत्री डॉ डहरिया ने निर्माण एवं विकास कार्यों से सम्बंधित मांग पत्रों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए चितावर विकास समिति को 10 लाख की स्वीकृति प्रदान की. इस अवसर पर 39 स्कूली छात्राओं को निशुल्क सायकल वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम कल्याण मंत्री छ ग शासन डॉ शिव डहरिया के मुख्य आतिथ्य,स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह की अध्यक्षता ,धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ,जनपद अध्यक्ष सुशीला वेदराम मनहरे, उपाध्यक्ष अश्वनी वर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डोगेन्द्र नायक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष दाऊ देवव्रत नायक, जनपद सदस्य संतोष कुर्रे, राजकुमार सिंह ठाकुर, सरपंच चिचोली, ग्रामसभा अध्यक्ष गन्नू वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ.

सरपंच बबलू शर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए मंत्री शिव डहरिया के पदार्पण एवं 15 लाख की राशि स्वीकृति हेतु कृतज्ञता जाहिर की. अपरिहार्य कारणों से शिक्षा मंत्री शिरकत नहीं कर पाए. संस्था प्रमुख प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा ने विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए व्याप्त समस्यायों की जानकारी समाहित कर प्रतिवेदन पठन किया. विशिष्ट अतिथि डोगेन्द्र नायक ने मंत्री महोदय एवं अतिथियों के ग्राम में पधारने के लिए अभिनन्दन के भाव व्यक्त किये.

प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा,प्र वीण वर्मा, समन्वयक तुलसी राम साहू, मनोज गिल्हरे, भागवत साहू, मधु वर्मा, व्यंकटेश्वर वर्मा, महेंद्र वर्मा, कौशल ध्रुवग्रामसभा अध्यक्ष गन्नू वर्मा, कुम्भकर्ण साहू, तामेश्वर वर्मा, भक्तु राम बघेल, मोहन लाल वर्मा, जौहत्री तुरकाने, मन्दाकिनी तिवारी, भुनेश्वरी वर्मा, लीला वर्मा, प्रेमीं तुरकाने, बिसौहा वर्मा, प्रेमलाल साहू, सुखरु पटेल ,गोपी धीवर, राधिका सिन्हा, काजल वर्मा, करन वर्मा, श्रुति वर्मा, आकाश यादव को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शाल स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. मंच संचालन शिक्षक दौलत धुरंधर ने किया. कार्यक्रम के सुखद क्षण मानस पटल पर चिरकाल तक स्थायी रहे सरपंच बबलू शर्मा उपसरपंच मिलाप वर्मा प्राचार्य गजेंद्र वर्मा ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन किया.

ये भी रहे उपस्थित

मंडल दास गिल्हरे, राजू बंछोर, पवन वर्मा, सरपंच आनंद गिल्हरे, तोरण गिल्हरे, तोपसिंह वर्मा, खेमनाथ नायक, नंदपाल, कुम्भ धृतलहरे, जगमोहन सोनवानी, योगेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, नरेश नायक, बीएल देवांगन, केएल जाहिरे, नीलम शर्मा, रंजना ध्रुव, विष्णु वर्मा सहित समीपस्थ ग्राम के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.