स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है, और टीम इंडिया ने कमाल भी कर दिया है. अपने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया ने पहले टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खेला, फिर टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की, और 71 साल का इतिहास बदल दिया, और अब वनडे सीरीज में भी कब्जा जमाकर इतिहास बना दिया.

सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने अपने युवा फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल को मौका दिया, और इस गेंदबाज ने ऐसी गेंदबाजी कर दी, कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए.

वनडे सीरीज के टॉप विकेट टेकर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज में इंडियन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए, और पहले नंबर पर रहे, युजवेंन्द्र चहल ने एक मैच में ही 6 विकेट हासिल कर लिए, और वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे, हालांकि रिचर्ड्सन ने भी 6 विकेट हासिल किए, लेकिन इसके लिए 3 मैच खेले, इसलिए तीसरे नंबर पर रहे, और फिर चौथे नंबर पर मोहम्मद शमी रहे, शमी ने 3 मैच में 5 विकेट हासिल किए.