स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट में कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए, कब कौन सा रिकॉर्ड टूट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है, टीम इंडिया इन दिनों हर मैच में रिकॉर्ड बना रही है, अभी हाल ही में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की, और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, और अब बस कुछ दिन ही बचे वनडे सीरीज शुरू होना है।

जहां सीरीज में दो मैच खेलते ही भारतीय टीम एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी, जिसे दुनिया में अबतक कोई हासिल नहीं कर सका है। और ऐसा करने वाली दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन जाएगी।

2 मैच खेलते ही बनेगा रिकॉर्ड

दरअसल भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है, वनडे सीरीज की शुरुआत 21 अक्टूबर से है, भारतीय टीम ने अबतक अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 948 वनडे मैच खेले हैं, जो दुनिया की किसी भी क्रिकेट टीम से अभी भी सबसे ज्यादा हैं, लेकिन दो मैच खेलते ही टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में 950 मैच का आंकड़ा छू लेगी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। और ऐसा करने वाली भी दुनिया की पहली टीम भारतीय क्रिकेट टीम बन जाएगी।

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वालों की लिस्ट में भारत तो नंबर-1 है ही, 916 मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है, इन दोनों ही देशों के अलावा किसी भी देश की टीम ने 900 वनडे मैच नहीं खेले हैं, हलांकि पाकिस्तान 899 वनडे मैच खेल चुका है, 900 का आंकड़ा छूने के लिए बस एक मैच और खेलना है।

जानिए किसने जीते सबसे ज्यादा वनडे

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वालों की लिस्ट में भारतीय टीम नंबर-1 तो है, लेकिन सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वालों की लिस्ट में भारत नंबर-1 नहीं है, इसमें ऑस्ट्रेलिया सबसे आगे है, कंगारुओं की टीम ने 916 मैच में से 556 मैच में जीत दर्ज की है, तो वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है। उसने 948 मैच में से 489 मैच अपने नाम किए हैं।