रायपुर. सुकमा में नक्सली हमले में घायल 2 जवानों को उपचार के लिए रायपुर लाया गया है. जहां उनका उपचार एक निजी अस्पताल में जारी है. इन दोनों जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल जवानों के नाम मदन कुमार और राजेश कुमार है. जो की 212 बटालियन के जवान है.

अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील खेमका ने बताया कि नारायणा अस्पताल में घायल दोनों जवानों का इलाज जारी. 8 डाॅक्टरों की टीम घायल जवानों का इलाज कर रही. कांस्टेबल मदन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है उनके सिर और चेस्ट पर चोट है साथ हाथ में भी फैक्चर है. जिसके चलते मदन का आॅपरेशन करना पड़ सकता है.वही राजेश कुमार को सिर और पैर में चोंट.

गौरतलब है कि सुकमा के पास नक्सलियों से मुठभेड़ में 9 जवानों के शहीद हो गये है वही दो जवाना गंभीर रूप से घायल हो गये है. जिसके बाद घायालों को उपचार के लिए रायपुर लाया गया है. घटना सुकमा के गोलापल्ली किस्टारम इलाके की है.

जानकारी के मुताबिक किस्टारम कैंप से सीआरपीएफ के 212 बटालियन की टीमें गश्त में निकली थी. तभी करीब साढ़े सात बजे सुबह नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी. बताया जा रहा है कि करीब 150 की संख्या में नक्सली वहां पर थे. उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. इसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला. इस दौरान नक्सलियों ने कई विस्फोट किए.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FU4NxmzrcNY[/embedyt]