पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद.  एक प्रेमी जोड़े को अंतर्जातीय विवाह करना इतना महंगा पड़ा कि लोगों ने उसे गांव से ही बाहर निकाल दिया. इसके बाद भी जब लोगों का दिल नहीं भरा, तो उन्होंने उनके घर को आग के हवाले कर दिया. मामला सिटी कोतवाली के कोसमबुड़ा गांव का बताया जा रहा है.

दरअसल युवक चंद्रसिंह ने पिछले साल दिवाली के ही दिन दूसरे समाज की युवती के साथ प्रेम विवाह किया था. उनके इस फैसले को लेकर ग्रामीण नाराज़ हो गए. ग्रामीणों ने फरमान जारी करते हुए उन्हें गांव से बाहर निकालने का आदेश दिया. 6 महीने के बाद जब वो घर वापस आए, तो गुस्साए ग्रामीणों ने उनके घर को ही आग के हवाले कर दिया. हादसे में घर के सदस्य तो बच गए, लेकिन घर में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. इतना ही नहीं उनके पूरे परिवार को भी गांव से बहिष्कृत कर दिया गया.

पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की है. जिसके बाद से पुलिस ने गांव वालों से बात कर सुलह करवाने की बात कहकर पीड़ितों को बैरंग लौटा दिया है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि पहले भी पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ कार्रवाई नहीं की जा रही है. सवाल ये भी उठता है कि आखिरकार पुलिस प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. यहां तक की पुलिस-प्रशासन का कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने बोलने को तैयार नहीं है.