फिल्मों की तरह ही रियल लाइफ में एक शख्स के साथ हुई घटना ने सबको चाैंका दिया है. भगवान का दर्शन करने गए एक भक्त के साथ हैरान करने वाली घटना घटी. मामला तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुप्पुरुर (Tiruppur) स्थित एक मंदिर का है, जहां एक व्यक्ति का iPhone दानपेटी में गिर गया, और जब उसने अपना फोन वापस मांगा, तो पुजारी ने इसे भगवान की प्रॉपर्टी मानते हुए वापस देने से इनकार कर दिया. पुजारी का कहना था कि जो भी चीज़ भगवान को अर्पित होती है, वह अब भगवान की संपत्ति बन जाती है.
बता दे कि तिरुप्पुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर (Arulmighu Kandaswamy Temple) में दिनेश नामक शख्स अपने परिवार के साथ पूजा करने आया गया था पूजा के बाद, जब परिवार के अन्य सदस्य दानपेटी में दान डाल रहे थे, तब दिनेश भी अपनी शर्ट की जेब से पैसे निकालने लगा. उसी दौरान उसका आईफोन जेब से गिरकर दानपेटी में चला गया. चूंकि दानपेटी काफी ऊंचाई पर थी, दिनेश उसे वापस निकाल नहीं पाया.
दिनेश ने तत्काल इसकी सूचना मंदिर के पुजारी को दी. जब पुजारी से उसने अपना फोन वापस मांगा, तब पुजारी ने कहा कि अब वह फोन भगवान का हो गया है और इसे वापस नहीं किया जा सकता. पुजारी का कहना था कि जो भी चीज़ भगवान को अर्पित होती है, वह अब भगवान की संपत्ति बन जाती है.
Delhi Murder: अरविंद केजरीवाल का केंद्र से सवाल;’एक और हत्या, आखिर दिल्ली के लोग कब तक सहन करेंगे?
परंपरा का किया निर्वहन- मंदिर समिति
इसके बाद दिनेश ने मंदिर के अधिकारियों से भी मदद मांगी, लेकिन अधिकारियों ने भी वही कहा जो पुजारी ने कहा था. उन्होंने बताया कि दानपेटी को केवल दो महीने में एक बार खोला जाता है, और अब चूंकि फोन दानपेटी में गिर चुका है, वह भगवान की संपत्ति बन चुका है. हालांकि, अधिकारियों ने यह भी कहा कि दिनेश सिर्फ फोन का सिम कार्ड और डेटा निकाल सकता है, लेकिन फोन वापस नहीं मिलेगा.
गृह मंत्री अमित शाह का आंबेडकर पर बयान के वायरल हो रहे वीडियो को PIB ने क्या बताया, देखें Video
इस पूरे मामले पर मंदिर के कार्यकारी अधिकारी कुमारवेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मंदिर में परंपरा है कि दानपेटी में गिरने वाली किसी भी चीज़ को भगवान की संपत्ति माना जाता है. इस परंपरा का पालन करते हुए दिनेश का फोन भी भगवान की संपत्ति मान लिया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक