अमृतसर। पंजाब में लगातार पराली जलाने का मामला सामने आ रहा है। लोग धान कटाई के साथ ढल्ले से पराली में आग लगा रहे है, जिसके कारण लगातार हवा में प्रदूषण फैल रहा है। पंजाब के हर जिले में यही हालत है। लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जहां स्थिति बहुत चिंताजनक हो गई है।
अमृतसर जिले में अब तक पराली जलाने के 308 मामले सैटेलाइट के माध्यम से सामने आ चुके है, जबकि 111 किसानों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुके हैं और 109 के खिलाफ रैड एंट्री हो चुकी है।
वहीं पराली जलाने के मामले में मुख्यमंत्री का अपनी ही जिला संगरूर 677 के साथ पहले नंबर पर चल रहा है और तरनतारन जिला 652 केसो के साथ दूसरे नंबर पर है। इसी कड़ी में फिरोजपुर जिले में पराली जलाने के मामले 465 सामने आए हैं, जबकि मोगा जिले के 308 मामले दर्ज किए गए है। इसी तरह बठिंडा जिले के 314 मामले सामने आए है।

जानकारी के अनुसार पराली जलाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद किसान लगातार पराली जलाने में कोई कमी नहीं आई है।
- नेता प्रतिपक्ष के मशीनरी वाले बयान पर बिहार में सत्ता पक्ष के लोग भड़के, बोले – अनाप- शनाप बयान देने से नहीं है कोई फायदा
- ‘जजों से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेंगे…’, दिल्ली हाईकोर्ट ने वकीलों को दी चेतावनी
- यारों से साथ अंतिम सफरः सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 दोस्त की मौत, एक लड़ रहा जिंदगी की जंग
- MP में अब टीआई का चप्पल कांडः युवक को थाने में चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल
- ‘बंगाल का जिन्ना …’, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर आगबबूला हुई VHP; चेतावनी देते हुए कहा- अगर दंगे हुए तो ममता सरकार जिम्मेदार …


