चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का मुद्दा जमकर गूंजा. पंजाब के जेल मंत्री हरजोत बैंस ने दावा किया कि मुख्तार अंसारी को फर्जी FIR दर्ज कर 2 साल 3 महीने पंजाब की जेल में रखा गया, जिसका चालान तक पेश नहीं किया गया. उन्होंने अंसारी पर जेल में पत्नी के साथ रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को जेल में VIP ट्रीटमेंट दिया गया, जिसे लेकर FIR दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. मुख्तार अंसारी पर पंजाब में मोहाली के बिल्डर से 10 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप था. उसे पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लेकर आई थी. 24 जनवरी 2019 को कोर्ट में पेश कर उसे रोपड़ जेल में भेज दिया गया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछले साल अप्रैल में उसे पंजाब से उत्तर प्रदेश पुलिस ले गई.
पत्नी के साथ जेल में रहते थे मुख्तार अंसारी- हरजोत बैंस
जेल मंत्री हरजोत बैंस ने दावा किया कि कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को 2 साल 3 महीने तक पंजाब की रोपड़ जेल में रखा गया. अंसारी के खिलाफ फर्जी FIR की गई थी. उसने जानबूझकर उस केस में जमानत नहीं ली. जिस बैरक में 25 कैदी आने चाहिए थे, वहां उसकी पत्नी रहती थी. UP सरकार ने 26 बार प्रोडक्शन वारंट निकाले, लेकिन उसे पंजाब से उत्तर प्रदेश नहीं भेजा गया. यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई. इसके विरोध में पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील को हायर किया, जिसकी फीस ही 11 लाख रुपए थी. अब इसका 55 लाख का बिल आया है. यह बिल हम क्यों दें ? इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी सफलता: 200 करोड़ रुपए की 20 किलो 800 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स बरामद, 2 तस्करों को किया गया गिरफ्तार
पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा पर लगते रहे हैं आरोप
कांग्रेस के पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आरोपों को साबित करने की चुनौती दी. दरअसल पहले भी वे अंसारी विवाद में फंस चुके हैं. वे उत्तर प्रदेश के दौरे पर भी गए थे. जिसके बाद यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी आरोप लगाए थे कि रंधावा अंसारी के परिजन से मिले हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने आरोपों को साबित करने की दी चुनौती
जेल मंत्री हरजोत बैंस के इस बयान के बाद विधानसभा में विपक्षी दल ने जमकर हंगामा किया. नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि जेल मंत्री ने यह बात विधानसभा में कही है. अगर यह बात साबित नहीं हुई तो मंत्री को इस्तीफा देना पड़ेगा. नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अगर गैंगस्टर पर बहस करनी है, तो फिर शुरुआत लॉरेंस से होनी चाहिए. लॉरेंस जिस तिहाड़ जेल में बंद है, वह दिल्ली सरकार के अधीन है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है. इस पर आप विधायकों ने कहा कि हम ही उसे पंजाब लेकर आए हैं.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक